महाशिवरात्रि से इन राशियों पर भोलेनाथ होंगे प्रसन्न, जानिए, मेष से मीन राशि वालों के लिए कैसा होगा राशिफल

महाशिवरात्रि 2024

महाशिवरात्रि: 08 मार्च भोलेनाथ को प्रसन्न करने का दिन है। शास्त्रों के अनुसार शिवशंकर का विधि-विधान से पूजा करने से कई लाभ प्राप्त होते हैं। आजशिवजी को पंचामृत अर्पित करें. जिसके बाद शिवलिंग पर फूल, धूप, फल, दीप समेत सारी पूजन विधि चढ़ाएं. यह सब चढ़ाने के बाद खीर का भोग लगाएं और शिव मंत्रों व शिव चालीसाका पाठ करें. आखिर में सभी देव-देवताओं के साथ उनकी आरती उतारें. आइए जानते हैं महाशिवरात्रि से किन राशियों को भोलशंकर की कृपा मिलेगी…

मेष – इस राशि के लोगों के लिए महाशिवरात्रि पर प्रशंसा में वृद्धि कराने वाला हो सकता है. ऐसे लोग जो कृषि का कार्य करते हैं,  उन्हें लाभ होने की  संभावना है. युवा वर्ग धर्म-कर्म के प्रति अपनी आस्था मजबूत रखें, तभी मन में जो अनावश्यक तनाव है उससे दूर हो पाएंगे. दांपत्य जीवन में तनाव में वृद्धि के आसार दिख रहे हैं, इसकी मुख्य वजह घर के खर्चों में बढ़ोतरी का होना भी हो सकता है. सेहत में छोटी-मोटी बीमारियों को अनदेखा न करें, ऐसा करने से बाद में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Chanakya Niti: जीवन में तनाव से रहना है दूर तो इन लोगों से बना लें दूरी!

वृष – महाशिवरात्रि  पर वृष राशि के लोगों से पिछले कार्यों की सूची मांगी जा सकती है, इसलिए  पेंडिंग कार्यों को प्राथमिकता देते हुए पहले उन्हें ही करने के प्रयास करें. व्यापारी वर्ग के लिए समय लगभग सामान्य रहने वाला है. जितने लाभ की आप उम्मीद लगाकर बैठे है कहीं न कहीं उस आंकड़े को छूने में सफल होंगे. युवा वर्ग को किसी  मित्र के विवाह में शामिल होने का निमंत्रण मिल सकता है. परिवार के ऊपर खुलकर खर्च कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहें आपको धन संचय भी करना है. सेहत की दृष्टि से आंखों से संबंधित कोई समस्या पहले से है या लग रही है तो तुरंत इसका उपचार करें,  साथ ही सलाह है कि समय समय पर आंखों को हाइड्रेट करते रहें.

मिथुन – महाशिवरात्रि पर काम की सफलता इस राशि के लोगों के मन में अहंकार पैदा कर सकती है.  जो लोग रिटेल के काम से जुड़ें है, उन्हें अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है. मेडिकल फील्ड में जाने की तैयारी करने वाले युवाओं को अध्ययन समय बढ़ाना होगा, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आप आवश्यकता से कम मेहनत  कर रहें है. किसी की आवश्यकता महसूस होगी या फिर लगेगा कि आप अकेले पड़ गए है, तो भाई-बहनों का सहयोग आपके इस खालीपन को दूर करने में मदद करेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जिम्मेदारी मुख्यतः आपकी ही है, सेहत  का ध्यान रखें वरना कष्ट बढ़ सकते हैं.

08 मार्च शुक्रवार
08 मार्च शुक्रवार

08 मार्च शुक्रवार अंक ज्योतिष के साथ जानें आज का शुभ मुहूर्त

कर्क – कर्क राशि के लोग मनचाही सफलता प्राप्ति के लिए मेहनत, प्रयास और आत्मविश्वास के साथ काम किया जाए तो ही लाभदायक होगा. ग्रहों की स्थिति आय में वृद्धि कराने वाली है, खासतौर से आज वह लोग लाभान्वित होंगे जो पैतृक व्यापार चलाते हैं. युवा वर्ग सपने जरूर देखें, क्योंकि जब सपने देखेंगे तभी आप उसे पूरा करने  की हिम्मत जुटा सकेंगे. वातावरण में सकारात्मक बदलाव आपके और परिवार के मन को सुकून देना वाला होगा और आप में नई ऊर्जा का संचार करेगा. स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव महसूस करेंगे. छोटी मोटी शारीरिक समस्याएं आपको परेशानी में डाल सकती है.

सिंह – महाशिवरात्रि पर ऑफिस के काम से यदि इस राशि के लोगों को कहीं आस-पास जाने का मौका मिले, तो ऐसे फैसले  लेने में ज्यादा देर न करें. व्यापारी वर्ग कार्य करने के साथ ग्राहकों से फीडबैक जरूर लें, उनके फीडबैक कमियों को सुधारने में मदद करेंगे. युवा वर्ग को शिव आराधना करनी है, बाबा का  गन्ने के रस अभिषेक करते हुए मंत्र का जाप करें. अत्यधिक भावुकता आपको टेंशन दे सकती है, इसके साथ ही आपको निर्णय लेने में कमजोर कर सकती है. सेहत को लेकर की गई लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है, क्योंकि छोटी समस्या को बड़ी होने में देर नहीं लगती है.

छत्तीसगढ़ का पहला शिव पंचायत मंदिर महासमुंद में, प्राणप्रतिष्ठा महाशिवरात्रि को  

कन्या – महाशिवरात्रि पर कन्या राशि के जो लोग पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, उन पर आज के दिन कार्यभार अधिक हो सकता है. गलतफहमियां बिजनेस पार्टनर के साथ संबंध खराब कर सकती है, इस ओर अलर्ट रहें. युवा वर्ग हाथ पर हाथ रखकर सिर्फ भाग्य के भरोसे न बैठे, क्योंकि इस तरह से सिर्फ आप अपना कीमती समय बर्बाद करेंगे और आपके हाथ  कुछ भी नहीं लगेगा. बातों को राई का पहाड़ कतई न बनाए, जीवनसाथी और पारिवारिक सदस्यों के साथ संवाद निरंतर जारी रखें. सेहत में नींद पूरी न होने से सिर और आंख दर्द होने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

तुला – इस राशि के लोगों को जॉब प्रोफाइल मेंटेन करनी होगी, इसके लिए कार्यस्थल का चुनाव बहुत सोच समझकर करें, इस समय ज्ञान पर फोकस करें न कि सैलरी पर. कोई बड़ी डील होने की प्रबल संभावना है, बस कार्यों को मजबूत करके रखें. ग्रहों की स्थिति प्रेम संबंधों को मजबूत करने वाली है, संबंध में प्रेम का संचार महसूस करेंगे. वाणी में संयम रखना ही समझदारी होगी, क्योंकि तीखी बोली करीबी रिश्तों में मन मुटाव करा सकती है. सेहत की बात करें तो स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा.

महाशिवरात्रि: 08 मार्च भोलेनाथ
Mahashivratri: 08 March Bholenath

वृश्चिक – महाशिवरात्रि  पर वृश्चिक राशि के लोगों से ऑफिस के नियम टूट सकते हैं, जिसकी वजह दिनचर्या का व्यवस्थित न होना हो सकता है. कारोबार से जुड़े शुभ समाचार की प्राप्ति हो  सकती है, यदि लोन के लिए अप्लाई किया था, तो वह भी पास हो सकता है. नए रिलेशन में समस्याओं के कारण मानसिक तनाव हो सकता है, इसलिए विश्वास स्थापित करने के लिए एक दूसरे को समय देना चाहिए. बड़े भाई के साथ तालमेल बनाकर चलें, उनका सहयोग प्राप्त होने के साथ कोई महत्वपूर्ण सलाह भी मिल सकती है. सेहत में अचानक से पेट दर्द होने की आशंका है, जो दवा लेने के बाद सही भी हो जाएगा.

WhatsApp में आया धमाल का फीचर, अब फोटो को कर सकेंगे स्टीकर में बदल सकते हैं, वो भी सरलता से

धनु – महाशिवरात्रि  पर इस राशि के जो लोग नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, वह बिना सोचे-समझे निर्णय न लें बल्कि नयी नौकरी के लिए अच्छे लिंक्स  क्रिएट करें. ग्रहों की स्थिति आपके लाभ दिलाने वाली चल रही है, व्यापारी वर्ग को बड़ा कॉन्ट्रेक्ट मिलने की संभावना दिख रही है. मित्र की सहायता के लिए युवा वर्ग को अपने काम से छुट्टी या हॉफ डे लेना पड़ सकता है. परिवार के  साथ मिलकर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करें, या इस तरह के कार्यक्रम में हिस्सा लें. सेहत संबंधित मामलों  में बालों की केयर करनी है, वक्त पर इलाज न करने से समस्या बड़ी और गंभीर हो सकती है.

मकर – महाशिवरात्रि  पर मकर राशि के लोगों के कार्यों को देखते हुए बॉस ऑफिस में प्रबंधन क्षमता वाले कार्य भी आपको सौंप सकते हैं. ग्रहों की स्थिति व्यापारी वर्ग के लिए कुछ तनावपूर्ण माहौल तैयार कर सकती है, छोटी छोटी बातें भी आपको परेशान कर सकती हैं. जिन युवाओं ने कंपटीशन की दुनिया में अभी पैर रखा है, उन्हें अपनी नींव को मजबूत करने पर फोकस करना चाहिए. बच्चों के साथ बच्चों जैसा ही व्यवहार करें, बहुत ज्यादा सख्ती भरा रवैया उन्हें आपसे दूर कर सकता है. सेहत में वायरस बीमारी की चपेट में आने की आशंका है, इस ओर सचेत रहें  और अपना ध्यान रखें.

आ रही संकट…लू से मचेगा हाहाकार, इस साल गुजरेगा परेशानी में! IMD का अलर्ट

कुंभ – महाशिवरात्रि  पर इस राशि के जो लोग सीनियर है, उन्हें अपने काम करने के साथ जूनियर के काम को सुधारने का काम भी करना पड़ सकता है. ऐसे व्यापारी जो सरकारी योजनाओं से जुड़कर कार्य करते हैं, उन्हें अपना हर एक कदम फूंक कर रखना होगा. युवा वर्ग को अपने पसंदीदा गुरू का सानिध्य  प्राप्त होगा, साथ ही उचित मार्गदर्शन भी मिलेगा. जीवनसाथी और बच्चों संग आज रात का खाना कहीं बाहर खाने जा सकते हैं, या किसी निमंत्रण में भी शामिल हो सकते हैं. सेहत में वाद, पित्त बढ़ने की आशंका है, बीमारी से बचाव के लिए क्षारीय तरल पदार्थों का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें.

मीन – महाशिवरात्रि पर मीन राशि के लोग काम को लेकर एनर्जेटिक रहेंगे और समय पर काम खत्म करने में सफल रहेंगे. व्यापारिक दृष्टि से आज  का दिन सामान्य रहेगा. युवा वर्ग को  ब्याज पर धन देने के लोभ से बचना है,क्योंकि ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आपको लाभ की जगह घाटा हो सकता है, अर्थात हो सकता है कि आपको रकम ही वापस न मिले. माता जी का कमर दर्द बढ़ सकता है, उनकी सेहत का ध्यान रखें और उन्हें झुककर कार्य न करने की सलाह दें. सेहत में इस राशि के बच्चे के खानपान पर ध्यान देना है, उसे पौष्टिक आहार देने का प्रयास करें.

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template