छत्तीसगढ़ मंत्री की दौड़ में ये नाम शामिल, आज CM विष्णुदेव साय राज्यपाल से मुलाकात करेंगे

webmorcha.com

रायपुर लोकसभा चुनाव में भारी मार्जिन से जीत के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने अब मंत्री और MLA पद से इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ कैबिनेट में खाली हो रहे मंत्री पद के लिए दावेदारों के नाम की चर्चा भी शुरू हो गई है। अब सवाल उठ रहा है कि बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफा देने के बाद साय कैबिनेट में नया चेहरा कौन होगा? इसे लेकर आज CM विष्णुदेव साय आज राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात करेंगे।

CM के राजभवन जाने की सूचना मिलते ही सियासी हलचल तेज हो गई है। वहीं बताया गया कि लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद दोनों की यह पहली मुलाकात होगी। बताया जा रहा है कि मानसून सत्र के पहले ही नए मंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। क्योंकि संसदीय कार्य के मंत्री का जिम्मा भी बृजमोहन अग्रवाल के पास ही था। इसलिए मानसून सत्र के पहले संसदीय कार्य मंत्री बनना जरूरी है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार मंत्री की दौड़ में राजेश मूणत, अजय चंद्राकर, गजेंद्र यादव , धरमलाल कौशिक और पुरंदर मिश्रा के नामों की चर्चा हो चर्चा हो रही है।

छत्तीसगढ़ में अगामी 24 घंटों में झमाझम बारिश की उम्मींद

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template