महासमुंद जब 33 KB बिजली से टकराई बोरवेल मशीन, दर्दनाक घटना

webmorcha.com

महासमुंद। जरा सी सावधानी हटी मौत का सामना होते देर नहीं लगती! कुछ ऐसा ही उदाहरण जिले में देखने का आया है। यहां एक बोरवेल मशीन 33 KB बिजली से जा टकराई। इसमें बैठे चालक की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना ग्राम बिरकोनी महासमुंद की है।

पुलिस के मुताबिक,

बोरवेल वाहन ट्रक क्रमांक KA 01 MV 6599 के केबिन की खिडकी में कांच लगाने बोरवेल वाहन को लेकर ओम बाडी वर्कशाप महाराजा ढाबा के बाजू ग्राम बिरकोनी आया था, जहां ओम बाडी वर्कशाप के मिस्त्री दोपहर भोजन करने चले गये थे।  जिसके आने का इंतजार करते वाहन चालक/ड्रिलर स्वयं मृतक राजवैल द्रविड अपने बोरवेल मशीन की मास्क में ग्रिसिंग करने के लिए मास्क को उठाया इस दौरान वाहन के उपर गुजरी 33 KB  के बिजली तार से सम्पर्क में आने से विद्युत करेंट झटका से जमीन में गिरने से बेहोश हो गया था। जिसे लोगों ने 112 के माध्यम से अस्पताल तक भिजवाया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित किया।

महासमुंद में फिर हाथियों की धमक, ये गांव हाई अलर्ट पर!  

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template