बागबाहरा। शहर में स्थित प्रीमियम अंग्रेजी शराब दुकान में मिलावटी का खेल चल रहा था। मजेदार तो ये है कि यहां ब्रॉडेड वाइन मैकडावल नंबर वन, आफ्टर डार्क, ग्रेन व्हीस्की जैसे शराब के बोतलों में हल्की शराब की मिलावटी कर मोटी रकम कमा रहे थे।
बता दें, आबकारी विभाग को टोल फ्री नंबर और ग्राहकों से मिलावट करने संबंधी शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी। उक्त शिकायत को देखते हुए आवकारी विभाग ने बुधवार की रात दुकान बंद होने के लगभग 15 मिनट पूर्व मदिरा दुकान में पहुंचा। जहां निरीक्षण किया गया, जिसमें ब्रांडेड शराबों में मिलावटी करना पाया गया। ब्रांडेड शराब ढक्कन ढीले होलोग्राम से छेड़छाड़ एवं ढक्कन का खुलना पाया गया। साथ ही शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप नहीं होना पाया गया। जिससे उक्त मदिरा में मिलावट करने की पुष्टि हुई।
यहां पढ़ें: महासमुंद, बिना स्वीकृति 50 लाख की दवा खरीदी, पूर्व सीएमओ निलंबित
मिलावट के संबंध में पूछताछ किए जाने पर दुकान में उपस्थित कर्मचारियों से मुख्य विक्रेता प्रेम साहू विक्रयकर्ता अमित शर्मा तथा मल्टीपरपज वर्कर नितेश शर्मा द्वारा मदिरा में मिलावट किया जाना स्वीकार किया। कर्मचारियों की विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर आरोप पत्र दिया गया, छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जमानत एवं मुचलका पर रिहा कर दिया।
बागबाहरा वकील की लात-घुसों से पिटाई, काउंटर रिपोर्ट दर्ज, इधर चंडी अस्पताल संचालक को लगी चोट
https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/